भाविप शाखा द्वारा भामाशाह के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 192 की जांच की गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अग्रवाल ऐरन परिवार के सौजन्य से स्वर्गीय श्रीमती राजबाला ऐरन की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के सानिध्य में निशुल्क नेत्र एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 192 रोगीयों की जांच की गई। सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रोहित चौहान व विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह व संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल की अध्यक्षता में कराया गया ।
प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, परिषद शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, समाज सेवी इंदर चंद टेलर, भामाशाह सत्यनारायण एरन , जितेश अग्रवाल एवं परिवारजन के सानिध्य में आयोजित शिविर में लायंस क्लब वेलफेयर सोसाइटी के आई हॉस्पिटल में चयनित रोगियों के मोतिया बंद का ऑपरेशन किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ने सेवा के इस प्रकल्प को ग्रामीण जनों के लिए वरदान बताया । संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल ने परिषद की सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपाल ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में नेत्र रोगी अपनी जांच के लिए पहुंचे थे। सेवा प्रमुख संपत व्यास ने बताया कि चयनित रोगियों को सोमवार को भीलवाड़ा ले जाया जाएगा, शिविर में सचिव दिनेश छतवानी, शिव दयाल डाड, रतन लाल लखारा,ओमप्रकाश शर्मा, निर्मल बंसल, चेतन भूरानी, पिंकी शर्मा, मीनाक्षी भाटिया, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संगीता सोनी, मुन्नी देवी जागेटिया, भगवती देवी मूंदड़ा और उनकी टीम ने सेवा में सहयोग प्रदान किया। शिविर में 192 रोगियों की जांच उपरांत 83 का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया, जिन्हें सोमवार को भीलवाड़ा लायंस नेत्र चिकित्सालय में ले जाया जाएगा।
भाविप शाखा द्वारा भामाशाह के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 192 की जांच की गई
Leave a comment
Leave a comment