केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का भाजपाइयों ने किया स्वागत
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 21 नवंबर। राजस्थान सरकार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद दामोदर अग्रवाल के सान्निध्य में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने इस अवसर पर जिला संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली और साथ ही सदस्यता अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में हुए अभूतपूर्व कार्य के लिए जिला संगठन को बधाई भी दी। उन्होंने राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जिले में जल संसाधनो की वर्तमान स्थिति को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमित सारस्वत, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत केसावत, सह संयोजक रागिनी गुप्ता, आकाश मालावत, मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, इमरान कायमखानी, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा, सज्जन सुथार, मुकेश चेचाणी, प्रेम विश्नोई, प्रेमस्वरूप गर्ग, गौतम शर्मा, मनीष जांगिड़, दीपक पांडे, रितुशेखर शर्मा, मोहित माथुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।