लालाराम बैरवा होंगे मुख्य अतिथि एवं सांसद दामोदर अग्रवाल होंगे खास मेहमान
देश के प्रतिष्ठित कविगण भाग लेंगे मण्डेला स्मृति कवि सम्मेलन में
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा 29 नवंबर
साहित्यिक संस्था साहित्य सृजन कला संगम के तत्वावधान में 30 नवम्बर 2024, शनिवार को श्रीराम टाकीज के हॉल में आमंत्रित श्रोताओं के बीच रात्रि 7.30 बजे से आयोजित 27वें लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि होंगे। खास मेहमान भीलवाड़ा जिले के सांसद दामोदर प्रसाद अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति रघुनंदन स्वर्णकार करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह शेखावत जिला कलेक्टर, सुनील पूनिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर, राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनिल चौधरी-जनरल सेक्रेटरी वॉलीबॉल फैडरेशन आफ इण्डिया, रामकिशोर- आयुक्त नगर परिषद् शाहपुरा होंगे। संस्था सचिव एवं आयोजन के सूत्रधार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. कैलाश मण्डेला ने जानकारी दी है कि इस वर्ष का प्रतिष्ठित लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान-2024 बारां के राजस्थानी भाषा के ख्याति प्राप्त कवि एवं गीतकार बाबू बंजारा को दिया जाएगा। कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवियों में
रमेश शर्मा- चित्तौड़गढ* (अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीतकार) *राव अजातशत्रु-उदयपुर* (अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं मंच संचालक) *पं सुनिल व्यास- मुम्बई* (हास्य व्यंग्य के अंतरराष्ट्रीय लाफ्टर फेम कवि) *लोकेश महाकाली- नाथद्वारा* (हास्य एवं श्रृंगार के विलक्षण कवि) *सपना सोनी- दौसा* (श्रृंगार रस की मधुर कवयित्रि) *सम्पत कबीर-राजनगर* (बेहतरीन युवा शायर) *दिनेश ‘बंटी’- शाहपुरा* (राजस्थानी हास्य कवि) एवं अन्य कविगण भाग लेंगे। इस बार कवि सम्मेलन त्रिमूर्ति के पास श्री राम टाकीज के हाल में शाम 7.30 बजे से होगा। स्थान सीमित होने से संस्था अध्यक्ष जयदेव जोशी ने सभी रुचिशील श्रोताओं से सही समय पर पहुंच कर स्थान ग्रहण करने की अपील की है जिससे कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया जा सके। कार्यक्रम में प्रवेश फ्री पास से होगा इसके लिए आमंत्रित श्रोताओं को सूचित किया गया है। सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष होने वाले इस ख्याति प्राप्त कवि सम्मेलन में जिले एवं जिले से बाहर से भी अनेक श्रोतागण भाग लेते हैं।