*सांसद अग्रवाल ने लोकसभा में रखा दिल्ली मुंबई रेल विस्तार का प्रस्ताव* ।।
*रेलवे स्टेंडिंग कमिटी में रखा R O B का प्रस्ताव*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्न नम्बर 377 पर भीलवाड़ा से दिल्ली व मुम्बई के लिए नई रेल गाड़ियों की आवश्यकता पर प्रस्ताव रखा।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा की महती आवश्यकता दिल्ली व मुम्बई के लिए रेलवे विस्तार पर लोकसभा के सत्र के दौरान प्रश्न 377 पर प्रस्ताव रखा व मांग कीअजमेर बांद्रा ट्रेन पूर्व की तरह 6 दिन चले व दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की बात रखी ।
इससे पूर्व रेलवे की स्थाई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में साँसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा जिले में रेलवे के अंडर ब्रिज के लिए प्रस्ताव रखे व भीलवाड़ा शहर के लिये सुव्यवस्थित व आधुनिक रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को पुरजोर से रखा व साथ एक आधुनिक तकनीक से बने अंडर पास की मांग भी की।।