जिला संगठन आयुक्त ने ली मिनी जंबूरी की तैयारी बैठक…………………….
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में जिला संगठन आयुक्त,( गाइड) श्रीमती अनीता तिवारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा के आदेशानुसार ब्लॉक शाहपुरा के स्टीकर वितरण कार्यक्रम में शाहपुर पहुंची
तिवारी ने मिनी जंबूरी की व्यवस्था को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी। अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने भामाशाह के सहयोग से मिनी जंबूरी के सफल व ऐतिहासिक आयोजन को करने को लेकर जिला संगठन आयुक्त को आश्वस्त किया कि यह प्रतियोगिता रैली बहुत ही भव्य व आकर्षक होगी।
मिनी जंबूरी व्यवस्था प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि आयुक्त ने शाहपुरा व भीलवाड़ा दोनों जिलों की जिला स्तरीय स्काउट /गाइड प्रतियोगिता रैली के आयोजन तहत स्थानीय संघ शाहपुरा के पदाधिकारीयो के साथ बैठक की जिसमें स्थानीय संघ पदाधिकारियों में अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ , जिला रैली व्यवस्था प्रमुख नवनीत सिंह राणावत, स्थानीय सदस्य विनोद पाराशर ,चंद्रशेखर जोशी ,रश्मि व्यास , भारत शर्मा उपस्थित रहे।