जिंक कम्पनी की बस से दुर्घटना में हुई मौत के परिजनों को विधायक सांखला ने सहायता राशि का चेक सौंपा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर में विगत शनिवार को जिंक कम्पनी की बस से हुए दुर्घटना में बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत के बाद हुए समझौते की सहायता राशि का चेक विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मृतक के परिवार को 25 लाख व घायल के परिवार को 05 लाख का चेक जिंक द्वारा दिलवाया गया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इन्द्र चन्द्र चपलोत, ग्रामीण मंडल हुरड़ा मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह व एएसी कम्पनी के अधिकारी आदि मौजूद थे ।
जिंक कम्पनी की बस से दुर्घटना में हुई मौत के परिजनों को विधायक सांखला ने सहायता राशि का चेक सौंपा। =====
Leave a comment
Leave a comment