तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का विधायक पितलिया ने किया शुभारंभ
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
स्टेट यूथ वॉलीबॉल राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का शुभारंभ विजय स्पोर्ट्स क्लब गंगापुर द्वारा श्री रामपाल उपाध्याय स्टेडियम गंगापुर में विधायक लादू लाल पितलिया के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया । क्लब के अध्यक्ष धीरज चंदेल ने आगंतुक अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया ।सचिव व जिला हेड चांदमल सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 19 टीमें ओर 8 टीम छात्रा वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीकानेर और झुंझुनू के मध्य खेला गया। उद्घाटन के अवसर पर विधायक पितलिया ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रसर है हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये । समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली ने नगर पालिका द्वारा बेहतर खेल सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खेल कोच ज्ञानचंद खटीक, प्रकाश पिछोलिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रेमचंद खटीक, शोभा लाल जीनगर, नरेंद्र सिंह बकाण, मुरली सालवी, पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत,पार्षद प्रभु लाल माली,नीतू मोनू तिवारी, कन्हैयालाल माली,लकी अग्रवाल ,यज्ञ दत्त शर्मा , राजेंद्र बंसल सहित गंगापुर के कई पुराने व वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी , शारीरिक शिक्षक व पार्षद उपस्थित रहे ।