आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने श्री माधव उपचार केंद्र का किया भ्रमण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने श्री माधव गौउपचार केंद्र का भ्रमण किया, वहां पर श्री माधव गौ उपचार समिति सचिव मुकेश शर्मा ने गौ उपचार केंद्र पर गायों की सेवा उनके भरण पोषण व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बच्चों को अवगत कराया । बच्चों को भारतीय परंपरा में गौ माता के महत्व एवं उनके प्रति सम्मान की भावना विकसित हो सके, गौ सेवा के प्रति अपने कर्तव्य का उन्हें भान हो सके इस हेतु यह छोटा सा कार्यक्रम रखा गया इसी के साथ स्कूली बच्चों ने पास ही स्थित दोवणिया बालाजी के मंदिर परिसर में भी दर्शन किए । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दीप सिंह व दिनेश कुमार छिपा साथ रहे।
आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने श्री माधव उपचार केंद्र का किया भ्रमण।
Leave a comment
Leave a comment