हाजी ईस्माइल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 46 नैत्र रोगीयों को ऑपरेशन हेतु बस से गोमाबाई नेत्रालय रवाना हुए।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हाजी ईस्माइल वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवंऑपरेशन शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर को किया गया था!शिविर में 401रोगियो का रजिस्ट्रेशन हुआ व 105 लोगो का नेत्र ऑपरेशन के लिये चयन हुआ था ! उनमें से मंगलवार को पहले राउंड में 46 लोगो को ऑपरेशन हेतु बस द्वारा गोमाबाई नेत्रालय ले जाया गया!बाकी लोगो को 11दिसम्बर को ले जाया जायेगा!
हाजी ईस्माइल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 46 नैत्र रोगीयों को ऑपरेशन हेतु बस से गोमाबाई नेत्रालय रवाना हुए। =====
Leave a comment
Leave a comment