पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 190 पेटियों सहित एक को गिरफ्तार किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी तोड भागते हुये शराब तस्करो का पिछा कर पीकअप सहित एक तस्कर को किया गिरफतार व 190 पेटियां अवैध शराब की बरामद की।
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशन में अ.पु.अ. मुख्यालय भीलवाडा पारस जैन व पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा जिला भीलवाडा जितेन्द्र सिंह (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन मे पुरण मल पु०नि० थानाधिकारी थाना गुलाबपुरा द्वारा गस्त में सउनि सुण्डाराम मय टीम द्वारा वाहन पीकअप नम्बर आर जे 21 जी सी 9881 सहित एक तस्कर दीपचन्द पिता रामनिवास जाखड जाति जाट उम्र 30 साल निवासी अजीतपुरा थाना मारोठ जिला नागोर को कुल 190 पेटियां अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर आरोपी पीकअप गाड़ी में तिरपाल लगा अजमेर की तरफ से आकर भीलवाडा की ओर जा रही है जिसमें अवैध शराब होने की संम्भावना है। जिस पर हाईवे 48 पर नाकाबंदी शुरू की गई व मुताबिक मुखबीर इतला के आयी जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी व पुलिस वाहन को देखकर चालक द्वारा अपनी पीकअप को उल्टा सीधा कर नाकाबदी तोडते हुये नाकाबदी में लगे पुलिस जाप्ता को जान से मारने की नियत से अपनी पीकअप को पुलिस जाप्ते की तरफ घुमा कर सामने लगे बैरिंगेटस को तोडते हुये पीकअप को भीलवाडा की तरफ भगा कर पुन युटर्न कर शाहपुरा तक ले गया उक्त पीकअप के चालक द्वारा डिवायडर के उपर से अपने वाहन पीकअप को निकालने से पीकअप का चैम्बर टूट जाने से चालक द्वारा पीकअप को रोड के साईड में खड़ी कर पीकअप से दो व्यक्ति उतर कर जंगल में भागने लगे जिस पर पुलिस जाप्ता शाहपुरा की मदद से पिछा कर रहे सउनि सुण्डाराम व हमरा जाप्ता द्वारा पीकअप से उतर कर भागने वाले दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को पकडा गया व एक व्यक्ति जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया पीकअप को चैक किया तो पीकअप में देशी शराब की कुल 190 पेटी पायी गयी।
गिरफतार आरोपी दीपचन्द पिता रामनिवास जाखड जाति जाट उम्र 30 साल निवासी अजीतपुरा थाना मारोठ जिला नागौर व
मौके से फरार वाछितं आरोपी दिनेश पिता पोखर राम निठारवाल जाति जाट निवासी सावतगढ़ थाना मारोठ जिला नागौर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी पूरण मल मीणा, सुण्डाराम सउनि व
गोपाल लाल सउनि शाहपुरा, कानि रामनिवास, हवासिह ,
महिपाल , रामपाल चालक ,
दिनेश कानि शाहपुरा, शंकर लाल कानि थाना शाहपुरा सहित शामिल थे।