मुख्यमंत्री दौरे के दौरान पुलिस की तानाशाही।
शव रखी एम्बुलेंस को पुलिस ने रोका।
नहीं खोले बेरिकेट, पुलिस की बर्बरता आई सामने।
लोगों ने किया बेरिकेट तोड़ने का प्रयास।
पुलिस ने बरती सख्ती।
शाहपुरा,18 दिसम्बर। शाहपुरा में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस की तानाशाही रैवये तथा पुलिस का बर्बरता बरतने का एक दिल दहलाने वाला वाक्या सामने आया।
बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाहपुरा दौरे पर थे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को हेली पैड से सीधे स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देने हेतु शहर के त्रिमूर्ती सर्किल पहुंचना था। सुरक्षा के लिहाज से सीएम की सुरक्षा एजेंसियों तथा स्थानीय पुलिस ने त्रिमूर्ती सर्किल
को प्रातः 10 बजे ही अपने अधिकार क्षेत्र में लेते हुए सर्किल के चारों ओर सघन बेरिकेटिंग कर क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया। 12.45 दिन में पहुंचने वाले सीएम एक घन्टा देरी से यानी 1.45 पर त्रिमूर्ती सर्किल पहुंचे।
यह हुआ मामला: सीएम के आने से पूर्व प्रातः 10.30 बजे करीब शाहपुरा निवासी जयदीप बडगुजर जिनकी 85 वर्षीय माता का देहांत भीलवाड़ा में होने से बडगुजर अपनी मां का शव एम्बुलेंस में लेकर त्रिमूर्ती सर्किल पहुंचे। जहां बेरिकेटिंग देख बडगुजर ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बेरिकेट की रस्सी हटाकर एम्बुलेंस निकालने की गुहार की। पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए शव को बाईपास मार्ग से घर लेजाने पर अड़ गए। परिजनों के साथ वहां उपस्थित कई लोगों ने आधे घन्टे तक पुलिस से अनुनय विनय करने लगे। फिर भी पुलिस कर्मियों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस का बर्बरता रूप देखकर वहां लोगों की भीड़ उखड़ गई। यहां तक लोग बेरिकेट तोड़ने पर आमादा हो गए लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एम्बुलेंश का रुख मोड़ दिया। यह सभी आरोप लगाते हुए। पीडित बडगुजर ने बताया कि पुलिस इस बात पर अड़ी थी कि प्रशानिक अधिकारी से कहलवाओ या स्वीकृति लाओ। हताश परिजनों को पूरे शहर का चक्कर काट कर शव के साथ अपने घर पहुंचे।गौरतलब है कि एक हफ्ते पूर्व 11 दिसम्बर को सीएम के काफिले में जयपुर में एक टैक्सी काफिले में घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। इस हादसे में 1 एएसआई की मौत हो गई,
जबकि 4 पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायल का पता चलते ही मुख्यमंत्री खुद गाड़ी से उतरे और घायल व्यक्ति को गाड़ी में बिठाया और सीधे खुद स्ट्रेचर पर लेटाकर घायल व्यक्ति को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। इस बीच सीएम ने ट्रैफिक रोकने से इनकार कर दिया था।
इधर सीएम के दौरे के दौरान इस वाक्या को लेकर बुधवार को दिनभर शाहपुरा के नागरिकों के बीच यह चर्चा का विषय बनारहा।