*शाहपुरा के ज्योति नगर में गंदगी से लोग परेशान, नालियों की सफाई न होने से आमजन परेशान*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा, 7 मई।
ज्योति नगर शाहपुरा के सेक्टर-A में नालियों की सफाई ना होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 15–20 दिनों से सफाई कर्मियों द्वारा क्षेत्र की नालियों की कोई सफाई नहीं की गई है, जिसके चलते गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और घरों के सामने जमा हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की चौड़ाई काफी कम है, जिससे उनमें कचरा फंस जाता है और पानी की निकासी बाधित हो जाती है। लगातार सफाई न होने की वजह से नालियों का गंदा पानी ऊपर आकर सड़कों पर फैलने लगा है। इससे इलाके में बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।
निवासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि क्षेत्र में तुरंत सफाई अभियान चलाया जाए और नालियों की मरम्मत तथा चौड़ाई बढ़ाने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।
लोगों ने चेताया है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो वे नगर परिषद कार्यालय पर जाकर सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराएंगे।