श्री शुभम् सेवा संस्थान के तत्वावधान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
श्री शुभम सेवा संस्थान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर हुआ शुरू , जिसमें 32 मरीज का उपचार शुरू। शुभम सेवा संस्थान एवं सहयोगी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में स्वर्गीय सोनी देवी काबराकी स्मृति में प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ श्रीमती सीमा काबरा ने किया। संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ राजेंद्र एवं श्रीमती सीमा काबरा विजया काबरा एवं संगीता तथा पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह तथा उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने किया तथा 32 मरीज ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर और अपनी जांच करवा कर उनका उपचार प्रारंभ किया । यह शिविर 23 दिसंबर तक चलेगा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से डायबिटीज ब्लड प्रेशर मोटापा कब्ज न्यूरो डिजीज गैस एसिडिटी आदि रोगो का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जाएगा । क्षसंस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया एवं शिविर में उपचार लेने वाले कुछ मरीजों ने अपने अनुभव सुनायें उन्होंने कहा कि हमारा कमर का दर्द घुटनों का दर्द और पेट की बीमारी यहां पर इलाज लेने से काफी ठीक हुई है एवं अंत में गोपाल जागेटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में कैलाश लड्ढा, प्रेम शर्मा, नरेश छतवानी, सुगन जैसवानी, सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा,
इंदर चंद टेलर, राम नवाल, रुचि नवाल, रितु नवाल, स्नेह लता ढाबरिया, हनुमान सोमानी, महावीर सिह सहित मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीमती सीमा काबरा ने शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में 61000 ₹का सहयोग प्रदान किया।
श्री शुभम् सेवा संस्थान के तत्वावधान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।
Leave a comment
Leave a comment