भाविप शाखा का अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का शुभारंभ स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रेमलता तोषनीवाल के मुख्य आतिथ्य ,महिला प्रमुख मुन्नी देवी जागेटिया की अध्यक्षता व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जी एल यादव और संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया । शिविर प्रभारी सोनिया शर्मा ने बताया कि शिविर में पेंटिंग,आर्ट और क्राफ्ट, मेहंदी, ब्यूटीशियन,डांस ,आत्मरक्षा आदि विधाओं में 225 से अधिक बालक बालिकाओं ने पंजीयन कराया। शिविर में कुशल प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस अवसर पर परिषद मातृशक्ति भगवती देवी मूंदड़ा,मंजू देवी लखारा,पिंकी शर्मा, संगीता सोनी,मधु कलवार,सुनीता पंचारिया ,मीनाक्षी भाटिया, वंदना लड्ढा,अंजलि नवाल,अंजू लड्ढा ने पंजीयन में सहयोग प्रदान किया। परिषद अध्यक्ष संपत व्यास, कन्हैया लाल सोनी, कैलाश लड्ढा, सागर नुवाल , महादेव मूंदड़ा, सूरज करण लड्ढा, शिव कुमार डाड, सत्यनारायण जागेटिया ,मनोज आसोपा ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।संचालन किशोर राजपाल ने किया। शिविर में प्रतिदिन संस्कार और प्रेरणा सत्र में नीतू नवाल द्वारा गीता श्लोक और प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा ।
भाविप शाखा का अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ। =====

Leave a comment
Leave a comment