श्री गांधी विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार समाज सेवा शिविर का उद्घाटन जी. एल. यादव अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज व भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल ने की। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनिवार्य प्रवृत्ति समाज सेवा शिविर विद्यालय में 15 दिवसीय आयोजित किया जाता है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी का व्यक्तित्व विकास व समाज सेवा के संस्कारों यह प्रेरित किया जाता है
मुख्य अतिथि यादव ने बताया कि विद्यार्थियों के सेवा कार्य नि:स्वार्थ भाव से की जाती है तो उसका फल अवश्य मिलता है एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई विद्यार्थियों को खेलों से प्रेरणा लेकर बिना हार -जीत की परवाह किए आगे बढ़ाने की बात कही
कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोर राजपाल ने समाज सेवा को ईश्वरीय कार्य बताते हुए कहा कि सेवा में सम्मिलित होने का अवसर मिलने पर समर्पित भाव से सेवा सच्ची सेवा है। संस्था प्रधान के प्रथम सहायक अरविन्द लड्ढा ने अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह, अरविंद लढ़ा, मुकेश सेन ,राकेश शर्मा, सरोज शर्मा,जितेंद्र आंचलिया, जितेंद्र प्रजापत, सूर्यप्रकाश गर्ग आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
श्री गांधी विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ।

Leave a comment
Leave a comment