लायंस क्लब के पूर्व प्रान्तपाल नाहर व उप प्रान्तपाल द्वितीय विजयवर्गीय का किया स्वागत।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) लायंस क्लब के पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर व उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन सी पी विजयवर्गीय का लायंस क्लब क्लासिक बिजयनगर द्वारा स्वागत किया गया। शनिवार को पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर व उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन सी पी विजयवर्गीय के विजयनगर अल्प प्रवास के दौरान लायंस क्लब क्लासिक द्वारा महावीर बाजार में एडवोकेट अरिहंत लोढ़ा के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर माला पहनकर स्वागत किया गया । पूर्व प्रांत पाल अनिल नाहर ने क्लब सदस्यों को स्थाई सेवा गतिविधियां करने के संबंध में अवगत कराया व लायंस क्लब इंटरनेशनल से LCI फंड को किस प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है, उसकी जानकारी दी गई। उप प्रान्तपाल द्वितीय सी पी विजयवर्गीय ने क्लब की प्रशासनिक व सेवा गतिविधियों पर चर्चा की । इस दौरान लायंस क्लब कोटा के पूर्व अध्यक्ष अशोक नावल, अध्यक्ष प्रमोद विजयवर्गीय, उदयपुर से लायंस नितिन शुक्ला, लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय महावर,पूर्व अध्यक्ष अरिहंत लोढ़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष निहालचंद मुणोत, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पीपाड़ा, पूर्व अध्यक्ष राकेश रांका, उपाध्यक्ष शेखर सांड,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र लोढ़ा , लायंस क्लब क्लासिक के पदाधिकारी व लायंस क्लब बिजयनगर के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार सोनी सहित कई मौजूद थे ।
लायंस क्लब के पूर्व प्रान्तपाल नाहर व उप प्रान्तपाल द्वितीय विजयवर्गीय का किया स्वागत।

Leave a comment
Leave a comment