महिला अधिकारिता विभाग के सदस्यों ने थाने में सुरक्षा व सलाह केंद्र का किया भ्रमण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाना परिसर में महिला अधिकारिता विभाग की महिलाओं तथा रा. उ. मा. वि. के शिक्षकों द्वारा विगत दो वर्षों से संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का भ्रमण किया गया, जिसमें महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र में कार्यरत विधिक सलाहकार एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव, सामाजिक सलाहकार प्रमिला तंवर द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं की जानकारी जैसे घरेलू हिंसा, क्रूरता, पति या ससुराल द्वारा महिला को अपमानित करना, पीड़ा देना, गली गलौज, ताने देना,मारना पीटना, शारीरिक क्रूरता करना आदि के खिलाफ कार्यवाही करने की जानकारी दी । तथा उसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने नव पद भार ग्रहित थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया । कार्यकर्ताओं में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र प्रभारी एवं विधिक सलाहकार एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव, सामाजिक सलाहकार प्रमिला तंवर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड नं. 15 से सविता पारीक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड नं. 14 से अंजू लड्ढा, तथा सखी सुरक्षा कार्यकर्ता विजयश्री वैष्णव, नीतू खटीक, संगीता रैगर, महिला अधिकारिता विभाग से ग्राम साथीन पिंकी जीनगर, बसंती गुर्जर, रा. उ.मा. वि. (इंदिरा कॉलोनी) से प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र रेशवाल, तथा शारीरिक शिक्षक संतोष चौधरी सहित मौजूद थे।
महिला अधिकारिता विभाग के सदस्यों ने थाने में सुरक्षा व सलाह केंद्र का किया भ्रमण।

Leave a comment
Leave a comment