हुरडा विधालय में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास जारी।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीईईओ अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय. हुरडा में गणतंत्र दिवस की तैयारी करवाई जा रही है प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया की हर वर्ष की भांति पीईईओ अधीनस्थ समस्त राजकीय, निजी विद्यालयों का व्यायाम प्रदर्शन अभ्यास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा में करवाया जाता है जिसमें पीईईओ अधीनस्थ समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थी प्रभारी सहित भाग लेते हैं जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया । पी ई ई ओ नंदकिशोर शर्मा ने गणतंत्र दिवस की तैयारी का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर अध्यापक देवदत्त पारीक, रेणु तिवारी, प्रीति शर्मा हुरडा आसन से उर्मिला वशिष्ठ, आगूचा रोड से शीला मौर्य,संस्कृत विद्यालय से रामकिशन बेरवा, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से सुनीता , संस्कृति विद्यालय से संजय, सन मून विद्यालय से कोमल मेवाडा एवं कृष्णा, सीता शर्मा, पूजा माली .पूजा वैष्णव ,संपत, रुचिका लढा, राजकंवर, सुनीता जांगिड़, शिवानी कटारिया सहित मौजूद थे।
हुरडा विधालय में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास जारी।

Leave a comment
Leave a comment