श्री राम ध्वज व श्री शालिग्राम भगवान् के संग 111 भक्तों का जत्था महाकुंभ के लिए जायेगा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र से 111 भक्तों का जत्था श्रीराम ध्वज व शालिग्राम भगवान् के संग प्रयागराज महाकुम्भ के लिए 28 जनवरी मंगलवार को होगा रवाना।
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक गुलाबपुरा के महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि सभी भक्त श्री बालाजी मंदिर से श्री राम ध्वज व श्री शालिग्राम भगवान के संग गाजेबाजे के साथ रवाना होंगे। सभी 111 भक्त ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ पहुँच कर मोनी अमावस पर भगवान् शालिग्राम के साथ अमृत स्नान करेंगे व काशी विश्वनाथ एवं अयोध्या धाम के दर्शन करेंगे।
श्री राम ध्वज व श्री शालिग्राम भगवान् के संग 111 भक्तों का जत्था महाकुंभ के लिए जायेगा।

Leave a comment
Leave a comment