नव नियुक्त आयुर्वेद उपनिदेशक का शिविर में किया स्वागत
( दूसरे दिन 150 रोगियों का हुआ उपचार)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ एवं नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा भीलवाड़ा के नवनियुक्त उपनिदेशक डॉक्टर महाराज सिंह का गंगापुर में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। हाल ही में डॉक्टर महाराज सिंह जो राजसमंद जिले से यहां उपनिदेशक बनाए गए हैं जिन्होंने गंगापुर में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद शिविर का निरीक्षण किया शिविर में दूसरे दिन₹150 रोगियों का उपचार हुआ लोगों की जबरदस्त भीड़ रही आयुर्वेद चिकित्सा से लोगों को लाभ मिल रहा है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उपचार के लिए यहां आ रहे हैं । इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश शर्मा, डॉ नवीन जोशी, डॉ हरीश केडिया, डॉ ओमप्रकाश बोहरा, डॉक्टर कोमल यादव एवं नर्सिंग संगठन के जिला अध्यक्ष मदन लाल तेली, महासचिव कैलाश सुथार, संयुक्त मंत्री प्यारचंद खटीक, रवीना राव,राजू बारबर ,नरसिंह मीणा,रतन लाल पुरबिया, रामेश्वर पुरबिया, कीर्ति शर्मा, पूजा राठौर भारती पाँचाल एवं परिचारक संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद्र जीनगर द्वारा माल्यार्पण साफा एवं ऊपरना पहना कर स्वागत किया, इस अवसर पर डॉक्टर महाराज सिंह ने ब्लॉक स्तरीय मीटिंग भी रखी । जिसमें शीघ्र ही सबके अभाव अभियोग निस्तारण का आश्वासन दिया।