
हमीरगढ़ में हिंदू धर्म सभा के साथ 1100 बजरंगीयो ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की
(शौर्य संचलन का हुआ भव्य स्वागत)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हमीरगढ़ द्वारा त्रिशूल दीक्षा आयोजित कर शौर्य संचालन निकला गया। प्रखण्ड अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा रहे। नागदा ने बताया कि त्रिशूल दीक्षा प्रतीक है हिंदू संगठन को एक करने का। नारी रक्षा , गौ रक्षा और धर्म रक्षा करते हुए लव जिहाद ओर लैंड जिहाद को कुचलना हर हिंदू का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल,विभाग मंत्री विजय ओझा, वि.ही.प जिलाध्यक्ष श्याम गिरी गोस्वामी, बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव, जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, जगदीश झवर,शिव शंकर , घनश्याम सिंह रहे।संतो के आशीर्वाद के साथ 1100 बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण करने के बाद ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए शौर्य संचलन निकाला। खंड संयोजक सचिन छिपा, सह संयोजक घनश्याम भांबी, राजेश सिंह, मोनू, अंबा लाल, बबलू, अमित सिंह, अशोक, मनोज, दीपक, पुरुषोत्तम, भायाजी, आदि की कार्यक्रम के सफल संपादन में अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में बजरंगियों के साथ सैकड़ों की संख्या मे ग्राम वासियों ने त्रिशूल दीक्षा शौर्य संचलन में पूर्ण जोश के साथ भाग लिया एवं जगह जगह पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया। ग्राम के हर समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों कि मौजूदगी ने हिंदू एकता का परिचय दिया।