जिला कलेक्टर ने मतदान दिवस पर गुलाबपुरा के विधार्थियो को किया सम्मानित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 15 वे मतदाता दिवस 25 जनवरी को पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा की तीन छात्राओं को किया सम्मानित। मतदाता जागरूकता हेतु विद्यार्थियों ने 23 जनवरी 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में मतदाता जागरूकता विषय पर वाद विवाद, निबंध,पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हुरडा ब्लॉक से पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा व महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा के विद्यार्थियों ने भाग लिया, पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा की इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की नोडल अधिकारी मैंना कुमारी चारण व्याख्याता राजनीति विज्ञान ने बताया कि किस्मत जांगिड़ ने जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा नपिसा बानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा शिवानी सोलंकी ने निबंध प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा के छात्र सोहन बैरवा ने स्लोगन प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों को मतदाता दिवस पर जिला कलेक्टर नामित मेहता द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर व सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यूसीईईओ गुलाबपुरा उर्वशी सिंह, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, संदर्भ व्यक्ति रामकिशन कुमावत ने ईएलसी प्रभारी व्याख्याता मैना कुमारी चारण, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा की कार्यक्रम प्रभारी लीना चौधरी व पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी।
जिला कलेक्टर ने मतदान दिवस पर गुलाबपुरा के विधार्थियो को किया सम्मानित। =====

Leave a comment
Leave a comment