
*श्रीमद् दयानंद महिला शिक्षण केंद्र शाहपुरा में 76 वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
श्रीमद् दयानंद महिला शिक्षण केंद्र शाहपुरा में 26 जनवरी का पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया गणतंत्र दिवस में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शारीरिक प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन किया जो की बहुत अच्छा था इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय लालचंद जी बेली की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन देवी बेली ने किया तथा इस उपलक्ष पर सभी बच्चों को विगत दिनों पहला पूर्व स्कूल में स्वतंत्रता के आजादी के मतवाले पर एक पुस्तक के आधारित प्रश्न उत्तर का कार्यक्रम किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय है वह तृतीय आने वाले छात्रों और छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह प्रतियोगिता बेली परिवार सेवा समिति के द्वारा आयोजित थी इसमें पुरस्कार का वितरण श्रीमती कंचन देवी के द्वारा किया गया।