
*चावला बने खटीक समाज के अध्यक्ष*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा-:आज 26 जनवरी 2025 को वार्षिक मीटिंग का आयोजन शिव शक्ति धर्मशाला तालाब की पाल पर आयोजित किया गया जिसमें समाज के पंच गण व समाज के सदस्यों द्वारा समाज के अध्यक्ष नवीन चावला को पुनः अध्यक्ष बनाया गया जिसमे समाज के विकास व कुरीतियों पर चर्चा की गई।
जिसकी अध्यक्षता लादू लाल खींची , रामस्वरूप चावला , कालू राम बाछड़ा , श्रवण चन्देल , जगदीश टेपण की अध्यक्षता में की गई।
संचालन पूर्व अध्यक्ष छगन बाछड़ा , पूर्व अध्यक्ष मूलचंद खोईवाल , बालूराम खींची , रमेश टेपण , राजेन्द्र चन्देरिया , राजू टेपण , पुष्पेंद्र बाछड़ा , शंकर चावला आदि उपस्थित रहे।