
*लांबिया कला की आयुर्वेद नर्स विमला कुमारी वैष्णव को उत्कृष्ट कार्य करने के कारण उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास ने किया उपखण्ड स्तर पर किया सम्मानित ।*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी**
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा प्रभारी डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि 76 वे गणतंत्र दिवस पर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बनेड़ा आयुर्वेद नर्स प्रेक्षा मारु, व पूर्व परिचायक सलीम बेग ने ध्वजारोहण किया। वहीं योग प्रशिक्षक कैलाश जाट,रतनी खटीक और आयुर्वेद नर्स विमला रैगर ,होम्योपैथिक कंपाउंडर सांवरमल शर्मा सहित सभी ने राष्ट्रगान बोलकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े धुमधाम से मनाया गया। मेघरास में प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मेघरास डॉ सुनील कुमार ने जन मानस के साथ झंडा फहरा कर राष्ट्रगान किया गया ।
वहीं राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लांबिया कला की आयुर्वेद नर्स विमला कुमारी वैष्णव को ब्लॉक लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने के कारण उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास द्वारा सम्मानित किया गया।