
शाहपुरा में अधिवक्ता शर्मा के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शाहपुरा में अधिवक्ता अनिल शर्मा के साथ दुर्व्यवहार व असम्मानजनक कृत्य के मामले में स्थानीय अभिभाषक संघ ने विरोध प्रकट करते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम रोहित सिंह चौहान को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शाहपुरा में थानाधिकारी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय व्यवहार करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस वाहन में जबरदस्ती डाल कर ले जाने का प्रयास किया गया। अभिभाषक संघ ने थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष राजकुमार वैष्णव, सचिव ने की राज चौधरी, रेवेन्यू सचिव रेखा चौहान, सह सचिव ज्योति आमेटा, एडवोकेट प्रदीप रांका, परमेश्वर शर्मा, गोपाल वैष्णव, रतनकुमार पाटनी, राजेश महेता, सुरेश दाधीच, सतीश पाराशर, शरीफ मोहम्मद, सहित कई अधिवक्तागण मौजूद थे।