
इन्दिरा कोलोनी विधालय में प्रतिभा पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में प्रतिभा पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निहालचंद मोदी भामाशाह एवं कुबेर कॉलोनी मित्र मंडल के वरिष्ठ समाजसेवी फतेह लाल काठेड़ द्वारा कक्षा पांचवी बोर्ड और आठवीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले एवं कक्षा में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रधान सुरेश चंद्र रेसवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। फतेह लाल काठेड़ द्वारा संस्था प्रधान सहित समस्त स्टाफ का दैनिक देनंदिनी एवं अक्षर नंदिनी देकर भी सम्मानित किया गया और आगामी वर्ष भी पांचवी और आठवीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक की घोषणा की व सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मजदूर कॉलोनी के संस्था प्रधान शीशराम सैनी एवं दिली चंद का भी उपखंड स्तर पर बीएलओ कार्य हेतु सम्मानित होने पर विद्यालय स्तर पर सम्मान किया गया। इस दौरान श् कृष्ण सिंह राजावत , बुद्धि प्रकाश लोहार सहित समस्त विद्यालय का स्टाफ कमल शर्मा, सुशील कुमार शेट्टी, संतोष देवी, मनीषा पांडे ,नंदू देवी आदि स्टाफ उपस्थित था।