
बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तक का किया विमोचन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान द्वारा सैकेंडरी बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा तैयारी हेतु निशुल्क वितरित की जाने वाली पुस्तिका का विमोचन ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने किया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के भीलवाड़ा जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में प्रकाशित पुरस्कृत शिक्षकों की ओर से तैयार की गई निःशुल्क बुकलेट बोर्ड परीक्षार्थियों में वितरित की जायेगी ।
सभी विषयों से संबंधित प्रश्न-पत्र, परीक्षा गाइड लाइन के साथ अच्छे अंक प्राप्ति के टिप्स देने के साथ विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक जानकारियां बताई गई हैं।
इस अवसर पर सीबीईओ द्वारका प्रसाद जोशी ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम के इस नवाचार की प्रशंसा की ।
इस दौरान प्राचार्य डाबला विजय सिंह नरुका, ईश्वर लाल मीणा, पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत, निर्मल भाटी, ममता राजावत, बसंत नौलखा, बालकृष्ण मालू, हनुमान शर्मा उपस्थित रहे ।