
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 30 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर श्री यादे मा नवयुवक मंडल प्रजापति समाज के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 31-1-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर श्री यादे मा नवयुवक मंडल प्रजापति समाज शाहपुरा के सदस्य अध्यक्ष राजेश प्रजापत , संरक्षक दिनेश प्रजापत उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत कोषाध्यक्ष बिरजू प्रजापत महामंत्री नारायण प्रजापत सचिव राजेंद्र प्रजापत मुकेश प्रजापत गोविंद प्रजापत बबलू प्रजापत विजय राजोरा सहित सैकड़ो सदस्य महलों की चौक से मस्क बैंड बाजा एवं शाहपुरा के मानचित्र की प्रदर्शनी ट्रैक्टर में सजाकर शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालते सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहे होकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और उपखंड अधिकारी शाहपुरा को राज्यपाल के नाम शाहपुरा को यथावत जिला बनाए रखना की मांग का ज्ञापन दिया। प्रजापति समाज के नवयुवक मंडल के सभी समाजजन सैकड़ो की संख्या में क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट ,महासचिव कमलेश मुंडेतिया अनिल शर्मा संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलंकी सत्यनारायण पाठक पीसीसी सदस्य संदीपजीनगर रवि शंकर उपाध्याय हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभय गुर्जर ने माला पहनकर स्वागत किया । प्रजापति समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेश प्रजापत एडवोकेट अंकित शर्मा अवधेश कुमार सूर्य प्रकाश ओझा सहित कई वक्ताओं ने शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग की और शाहपुरा जिले को समाप्त करने का विरोध किया।संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि सामाजिक संगठनों का लगातार संघर्ष समिति को समर्थन मिल रहा है। खारोल खारवाल समाज के समाजजन बन्ना लाल खारोल के नेतृत्व में लिखित समर्थन पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा और संयोजक रामप्रसाद जाट को देखकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 1 फरवरी को तेली समाज शाहपुरा के सदस्य विशाल जन आक्रोश रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।