दक्ष प्रजापति समाज द्वारा कुलदेवी श्रीयादे माता की जयंती मनाई गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय दक्ष प्रजापति प्रजापति समाज द्वारा कुलदेवी श्रीयादे माता का ११वां जयंती समारोह धूमधाम से छात्रावास परिसर में मनाया गया। शुक्रवार को श्री राम मंदिर से ज्योति जुलूस प्रारंभ होकर छात्रावास भवन शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रतापनगर कोलोनी छात्रावास परिसर पहुंचा जहाँ भजन कीर्तन किया एवं महाआरती की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या व विशिष्ट अतिथि कैलाश प्रजापत भेरू खेड़ा वाले , छात्रावास के संरक्षक बाबूलाल, अध्यक्ष राजाराम कुंभकार, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, मंत्री घेवरचंद प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुगंधचंद,गोपाल सिंघनवाल, भंवर लाल देवलिया, चुन्नीलाल रघुनाथ,रामनिवास देवीलाल प्रह्लाद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष मोहनी देवी, पार्षद मीरा देवी एवं हेमंत कुम्भकार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के सदस्य गण शिवराज, कृष्ण गोपाल, जसराज, राकेश, प्रभु लाल, इत्यादि ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में अतिथियों व समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर मीनू बाला प्रजापति,अध्यापक विमला देवी , कैलाश देवरिया,मोहन कंपाउंडर का स्वागत सम्मान किया गया। पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने छात्रावास परिसर में एक हाल का निर्माण करने की घोषणा की।
दक्ष प्रजापति समाज द्वारा कुलदेवी श्रीयादे माता की जयंती मनाई गई।

Leave a comment
Leave a comment