रानीखेड़ा समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
गंगापुर
( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्री लखारा समाज मेवाड़ चोखला रानीखेड़ा विकास सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखंड के रानीखेड़ा ग्राम में पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 23 जोड़े का विवाह होगा। सम्मेलन के प्रथम दिवस पर सभी दूल्हा और दुल्हने अपनी बारात लेकर रानीखेड़ा ग्राम पहुंचे । जहां चेना माताजी और कुशला माताजी के मंदिर परिसर पांडाल में महिला संगीत का आयोजन किया गया। जिसका सभी लक्ष्कार समाज के जनसैलाब ने खूब आनंद उठाया। वहीं मंच पर एक के बाद एक जोड़े को बुलाकर वरमाला और आशीर्वाद समारोह कराया गया। समारोह में आशीर्वाद देने के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री और वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जिन्होंने उपस्थित लखारा समाज बंधुओं का स्वागत किया और जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया। लखारा समाज के पांचवे सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजकों और समाज बंधुओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।