इंदिरा कॉलोनी विधालय में भामाशाह द्वारा जरुरतमंद 150 बच्चों को सामग्री प्रदान की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में भामाशाह कन्हैयालाल योगी एवं किशन राव देवनारायण कॉलोनी एवं नरेंद्र कुमार यादव के द्वारा विद्यालय के जरुरतमंद 150 बच्चों को जूते, मौजों की जोड़ी वितरित की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान सुरेश चंद्र रेसवाल द्वारा भामाशाह प्रतिनिधि श्रीमती रितु योगी एवं सुश्री अलीशा योगी का अभिनंदन स्वागत किया गया एवं आभार प्रकट किया गया। इस दौरान विद्यालय के कमल शर्मा, सुशील कुमार शेट्टी, श्रीमती मनीषा पांडे, सुश्री नंदिनी सेन, धनवंती दमामि आदि स्टाफ मौजूद था।
इंदिरा कॉलोनी विधालय में भामाशाह द्वारा जरुरतमंद 150 बच्चों को सामग्री प्रदान की।

Leave a comment
Leave a comment