रानीखेड़ा में लक्ष्कार समाज का पांचवा भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न
(22 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
रानीखेड़ा ग्राम में लखारा समाज का पांचवां 2 दिवसीय सामूहिक एवं तुलसी विवाह सम्मेलन मातेश्वरी श्री चैना माता जी श्री कुशला माताजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें एक साथ 22 जोडे विवाह सूत्र में बंधे। यह आयोजन श्री लखारा समाज मेवाड़ चोखला रानीखेड़ा विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जहां मंच पर एक के बाद एक जोड़े को बुलाकर उनकी वरमाला कर आशीर्वाद समारोह कराया गया। जहां मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व यूडीएच मंत्री और वर्तमान विधायक श्री चंद कृपलानी का स्वागत किया गया, कृपलानी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज और सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो गरीब परिवारों को आर्थिक और सामाजिक मदद प्रदान करती है। कृपलानी ने सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। भारी तादात में उपस्थित लखारा समाजजनों ने महिला संगीत का खूब आनंद उठाया तो भी सम्मेलन के दूसरे दिन चाय नाश्ते के बाद पांडाल में बोलियो का कार्यक्रम रखा गया जहां मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की धरती के लाल सीए मोतीलाल लखारा ने 1 लाख 61000 रुपए की तुलसी विवाह की सबसे बड़ी बोली लगाई। वहीं नीमच मध्यप्रदेश के रहने वाले समाज के भामाशाह अशोक कुमार लखारा द्वारा सभी 22 जोड़ो को वाशिंग मशीन का उपहार भेंट किया गया। तो कानोड़ उदयपुर के रतन लाल लखारा ने 1 लाख 31000 की बोली लगाकर ताम्र कलश अपने नाम किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय लखारा महासभा दिल्ली, अखिल राजस्थान हिंदू लखारा महासभा जयपुर, अखिल मध्यप्रदेश लखेरा समाज सेवा संस्थान, आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान सहित महिला, युवा कार्यकारिणी और देशभर की लखारा समाज की कई समितियों के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ सहित हजारों की संख्या में लखारा समाज बंधु उपस्थित रहे।