दाधिच समाज ने दधिमती माता का प्राकट्य महोत्सव मनाया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दाधीच समाज द्वारा कुलदेवी मां दधिमती प्राकट्य महोत्सव सार्वजनिक धर्मशाला में मनाया गया। दधिमती माता की प्रतिमा के समक्ष दाधिच समाज की महिलाओ एवं पुरुषों ने पूजा अर्चना कर महाआरती की गई एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया, मां दधिमती के सामने सामूहिक कीर्तन गान किया गया। इस दौरान ब्राम्हण दाधिच समाज के गणमान्यजन व महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।
दाधिच समाज ने दधिमती माता का प्राकट्य महोत्सव मनाया।

Leave a comment
Leave a comment