
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 36 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर क्षत्रिय राजपूत समाज के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर क्षत्रिय राजपूत समाज के सदस्य उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राणावत एवं शहर अध्यक्ष भगवत सिंह राणावत के नेतृत्व में शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग करते हुए जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में क्षत्रिय राजपूत समाज के समाजजन प्रताप सिंह राजपाल सिंह भोपाल सिंह नटवर सिंह दीपेंद्र सिंह विजेंद्र पाल सिंह किशोर वर्धन सिंह आदित्य वर्धन सिंह विक्रम सिंह सुरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह राणावत चावंड सिंह शक्तावत
क्रमिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुर जिले को बहाल करने का ज्ञापन दिया । क्षत्रिय राजपूत समाज के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट , महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता अनिल शर्मा नमन ओझा पन्नालाल खारोल योगेंद्र सिंह भाटी मोहम्मद शरीफ अंकित मालू संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलंकी पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर अविनाश शर्मा सहित अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
क्षत्रिय राजपूत समाज के गोवर्धन सिंह राणावत भगत सिंह राणावत सुरेंद्र सिंह चावंड सिंह शक्तावत ईशु बना नरेंद्र सिंह एवं संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट वक्ताओं ने शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग की और शाहपुरा जिले को समाप्त करने का विरोध किया। संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि अधिक़्ताओं ने 2 जनवरी से निरंतर न्यायालय में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा है । सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा हैं आज मेवाड़ा कलाल समाज शाहपुरा के समाज जनों ने पवन बसेर के नेतृत्व में महिलाओं सहित धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा को लिखित समर्थन पत्र सौंप कर सहयोग देने का आश्वासन दिया । कायमखानी मुस्लिम समाज शाहपुरा ने जिला बचाओ संघर्ष समिति को आर्थिक सहयोग धरना स्थल पर पहुंच कर दिया और संघर्ष समिति के सदस्यों का स्वागत किया। कल 7 फरवरी को खारोल समाज के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे। संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया कि 8 फरवरी को संपूर्ण शाहपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 7:30 बजे शाम कैंडल मार्च निकाला जाएगा और 9 फरवरी को शाहपुरा शहर में शाम 7:30 बजे बालाजी की छतरी से रामद्वारा तक कैंडल मार्च और मसाल रैली निकाली जाएगी
*अभिभाषाक संस्था शाहपुरा कि साधारण सभा की बैठक मैं लिए महत्वपूर्ण निर्णय*
अभिभाषक संस्था शाहपुरा की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा की अध्यक्षता में आहूत की गई । संस्था सचिव वीरेंद्र पत्रया ने बताया कि नए सदस्यों को सदस्यता देने तथा अधिवक्ता चैंबर्स के रखरखाव एवं संस्था के बैनर तले चल रहे जिला बचाओ आंदोलन के बारे में चर्चा की गई। सर्व समिति से नए सदस्यों के आवेदन आगामी बैठक में रखना एवं अधिवक्ता चैंबर्स के रखरखाव की जिम्मेदारी संस्था सह सचिव कमलेश मुंडेतिया को दी गई तथा जिला बचाओ आंदोलन को अनवरत चलने का निर्णय लिया गया और 28 फरवरी को ब्लैक डे पर शाहपुरा बंद रखने का निर्णय लिया गया।