
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 37 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर खारोल समाज के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर खारोल समाज के सदस्य बन्नालाल खारोल और पन्नालाल खारोल नेतृत्व में शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग करते हुए जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में खारोल समाज के समाजजन सावरलाल रामेश्वर जगदीश बनवारी नंदा खारोल रामनाथ श्रीकिशन खारोल राजू खारोल लक्ष्मण खारोल पन्नालाल खारोल सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुर जिले को बहाल करने का ज्ञापन दिया । खारोल समाज के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट , महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्तात्रिलोक चंद नोलखा अनिल शर्मा आशीष पालीवाल चावण्ड सिंह संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलकी सत्यनारायण पाठक सूर्यप्रकाश ओझा राजेन्द्र बोहरा कवि दिनेश बंटी सहित अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया । संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा हैं आज मिडोलिया पंचायत के ग्रामवासी रामप्रसाद जाट और पन्नालाल खारोल के नेतृत्व में गोपाल जाट बाबूलाल बलाई महावीर जाट मिठू रेगर उदय खारोल रामदेव बेरवा सहित ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा को लिखित समर्थन पत्र सौंप कर सहयोग का आश्वासन दिया। कल 8 फरवरी को ई मित्र संघ शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।