चोरों ने होमगार्ड कर्मी पर किया जानलेवा हमला, दो होमगार्ड कर्मी व एक चोर हुआ घायल।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने क्षेत्र के शास्त्री नगर कोलोनी में चोरी की नीयत से आये पांच चोरों ने गश्त कर रहे दो होमगार्ड पर सरियो,कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, जिसमें दो होमगार्ड कर्मी व एक चोर हुआ घायल, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को जिला चिकित्सालय करवाया रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि को शहर के शास्त्री नगर कोलोनी में पांच सदस्य चोर गिरोह चोरी की नीयत से एक मकान व फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहे थे, सूचना पर गश्त कर रहे दो होमगार्ड बनवारी सोनी व नरेंद्र उस ओर गये, जिन्हें देखकर चोर शिशुसदन स्कूल में घुस गये, जैसे ही दोनों होमगार्ड वहाँ पहुंचे चोरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया, आपस में झड़प होने पर दोनों होमगार्ड कर्मी व एक चोर कांतिलाल भील निवासी दावतें गुजरात घायल हो गया,बाकी चोर भाग छुटे। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह व थानाधिकारी हनुमान सिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे, पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।