महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा महाकाल की विशाल भव्य शोभायात्रा निकलेगी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम को लेकर बाबा महाकाल भक्त मंडल की बैठक आयोजित। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के निमित्त बाबा महाकाल भक्त मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने चर्चा व विचार विमर्श किया गया एवं बाबा महाकाल को शोभायात्रा का सभी भक्तों ने महाशिवरात्रि पर्व का निमंत्रण दिया गया।
बैठक में इस बार बाबा महाकाल की शोभायात्रा श्री राधा कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर से शुरू हो कर, श्रीराम मंदिर, भीलवाड़ा रोड, बावड़ी चौराहा, मेन बाजार होते हुए श्री गांधी विद्यालय प्रांगण में समापन होगा । शोभायात्रा के बाद कार्यक्रम गांधी विद्यालय में किया जायेगा । इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र सिरसा हरियाणा से नीलकंठ महादेव झांकी ग्रुप होगा एवं कोटा की मलखम की टीम अपनी प्रस्तुति देंगी । बैठक में एडवोकेट गोपाल वैष्णव, कमल शर्मा, हरीश शर्मा, धीरेंद्र नागर,रामकुमार चौधरी,कैलाश जोशी, हरीश गनवानी, रोहित चौधरी, सोनू व्यास, नवनीत जांगिड़,सोनु व्यास,मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, पिंटू वैष्णव, सुरेश शर्मा, ब्रह्मा लाल जाट, भरत व्यास, सुरजाराम कुमावत, चंदू टेलर, शशि भाई, कुलदीप आचार्य सहित कई बाबा महाकाल भक्त मंडल सदस्यगण मौजूद थे।