
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 38 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर ईमित्र संघ शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 8 -2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर ईमित्र संघ शाहपुरा के सदस्य बैठे। ईमित्र संघ के शहर अध्यक्ष राजेश गगरानी एवं ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम कुमावत के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौराहे से शांतिपूर्ण रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग करते हुए जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में ईमित्र संघ के सदस्य राजेंद्र लस्कर अभिषेक शर्मा मगन माली गोविंद प्रसाद चेचनी रामप्रसाद धाकड़ लेखराज कुमावत अशोक शर्मा कमलेश रेगर रामचरण लोढ़ा कैलाश चंद्र कुमार रामकरण कुमावत चेतन कोली सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिले को बहाल करने का ज्ञापन दिया । ईमित्र संघ शाहपुरा के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट , महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता त्रिलोक चंद नोलखा संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलकी सत्यनारायण पाठक सहित अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया । संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला समाप्त करने के विरोध और शाहपुरा को जिला का दर्जा देने के समर्थन में शहरवासी शाम 7:30 बजे बालाजी की छतरी शाहपुरा से त्रिमूर्ति चौराहे होते हुए रामद्वारा तक विशाल मसाल रैली एवं कैंडल मार्च निकालेंगे ।सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है आज छिपा मुस्लिम समाज के सदस्य हाजी शमसुद्दीन भाटी और आज उस्मान छिपा के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा को लिखित समर्थन पत्र सौंप कर सहयोग का आश्वासन दिया। कल 9 फरवरी को सोशियल एजुकेशन वेलफेयर अवेयरनेस ट्रस्ट शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।