
स्कूल इनोवेशन मैराथन में मॉडल स्कूल के दो प्रोजेक्ट हुए सिलेक्ट
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
स्कूल इनोवेशन मैराथन भारत के सबसे बड़े स्कूल इनोवेशन चैलेंज के रूप में है, जो शिक्षा मंत्रालय, अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) नीति आयोग और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है । इसके अंतर्गत आयोजित स्कूल नवाचार के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के दो नवाचारों को देश पर में स्थान दिया गया । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि विद्यालय के इनफॉरमेशन प्रैक्टिस विषय के व्याख्याता बुद्धि प्रकाश मीणा ने अटल लैब के माध्यम से विद्यार्थियों में नवाचारों का एक दौर शुरू किया है जिसके माध्यम से विद्यालय को एक नई उपलब्धि प्राप्त हुई । इसके अंतर्गत पूरे भारत से 192508 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 1521 टीमें विजेता रही है । मॉडल स्कूल शाहपुरा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट स्मार्ट अटेंडेंस सिस्टम में नूमेर खान, नव्या चारण, हितांशु के मांडेला व दूसरे प्रोजेक्ट ऑटोमेटिक वॉटर इरिगेशन सिस्टम में रुद्रांश सोनी, अनुभव सत्तावन, राजवीर जाट का चयन हुआ । व्याख्याता बुद्धि प्रकाश मीणा ने बताया कि इस नवाचार के माध्यम से देश के सभी स्कूलों के छात्र अपनी पसंद की सामुदायिक समस्याओं की पहचान करते हैं और कार्यशील प्रोटोटाइप के रूप में अभिनव समाधान विकसित करते हैं। स्कूल इनोवेशन मैराथन की शीर्ष टीमों को शिक्षा मंत्रालय से वित्त पोषण की सहायता भी प्राप्त होती है। यह नवाचार विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होंगे । इसके समर्थन करने के लिए, स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024-25 ने व्यापक विषय निर्धारित किए हैं। नवीन विचार उत्पन्न करने और समाधान लागू करने के लिए विद्यार्थी इस पर और भी अपना शोध शुरू करेंगे ।