
स्वदेशी चिकित्सा पद्धति से ही राष्ट्र का विकास संभव- माहेश्वरी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
एलोपैथी भारत का भला नहीं कर सकती है इसके लिए स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को ही अपनाना होगा तभी राष्ट्र का विकास संभव है । यह बात गौ आधारित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉक्टर उत्तम माहेश्वरी ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में बालकों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां देश में जहर बेच रही है और हम बड़ी शान से उसे पी रहे हैं । उत्तम स्वास्थ्य के लिए गाय का घी, दूध, दही सबसे ज्यादा उपयोगी है लेकिन आज बच्चें दूध, दही, घी की जगह बाजार में बिकने वाली जहरीली खाद्य एवं पेय वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं । कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज गाय के गोमूत्र में है । खेती में डाले जा रहे हैं रसायनिकों से आज लाखों एकड़ भूमि बंजर हो चुकी है तथा मनुष्य समय से पहले ही वृद्ध होने लगा है । कार्यक्रम में प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमार कुमावत, बुद्धि प्रकाश मीणा, आसिफ पिनारा, लोकेश चौधरी, उमेश जागेटिया, मनीष शर्मा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, अक्षत रांका, निर्मल वैष्णव, पर्वत सिंह कानावत, प्रकाश धोबी, रवि मीणा, सोहेल गोरी, हीरालाल धाकड़, अध्यापिका सुधा चौहान, मंजू सेन, रतना टेलर, मोना कायमखानी, ललिता धाकड़, ज्योति रावत, सोनम लड्ढा, पूर्णिमा पानेरी, प्रियंका शर्मा, सुमन मीणा उपस्थित रहे ।
मातृ पितृ दिवस पर किया माता-पिता का पूजन
(मॉडल स्कूल में हुए आयोजन में बच्चों ने की आरती)
मातृ पितृ दिवस पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने अपने माता-पिता का सामूहिक पूजन किया । कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा अपने माता-पिता के तिलकार्चन, माल्यार्पण एवं आरती कर आशीर्वाद लिया । प्रभारी सुधा चौहान एवं ललित धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वरेण्यम् धाकड़ ने माता-पिता पर कविता प्रस्तुत की । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने सभी अभिभावकों का शब्द सुमनों से स्वागत किया । संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार शर्मा, तोरण सिंह राजपूत, एडवोकेट हितेश शर्मा, रामदेव गुर्जर, योगेश बगेरवाल, अविनाश जीनगर, ऋतुराज दाधीच, मुकेश गुर्जर, रामधन कुमावत, पिंटू सोनी, नंदराज धाकड़, अमित जैन, विकास चौधरी आदि अभिभावक उपस्थित रहे हैं ।