महिला सुरक्षा और मोबाइल के सही उपयोग के बारे में किया जागरूक
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
गुलाबपुरा । आज दिनांक 20-2-25 को नोबल इंटरनेशनल स्कूल में स्थानीय पुलिस थाना से महिला कांस्टेबल ममता गुर्जर, संजना चौधरी, तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से विधिक सलाहकार एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव, सामाजिक सलाहकार प्रमिला तंवर ने महिला सुरक्षा के बारे में छात्राओं को जागरूक कर मोबाइल का गलत उपयोग नहीं करने की सलाह दी, एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, बाल विवाह,तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आदि के बारे में बताया व किसी भी समस्या से पीड़ित होने पर केंद्र पर आकर निशुल्क कानूनी सलाह लेने का मार्गदर्शन दिया, साथ ही महिला कांस्टेबल ममता गुर्जर ने विशेष महिलाओं और बालिकाओं के लिए नवगठित कालिका पेट्रोइम यूनिट के बारे में बताया तथा राजकोप सिटीजन ऐप के बारे में जानकारी दी और विपरीत परिस्थितियों में इसे प्रयोग करने का तरीका बताया, तथा अन्य हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी । इस दौरान कार्यस्थल पर विद्यालय के प्रशासक श्री राजीव रंजन, प्रधानाचार्य श्री सुभाष बुंदेल,पायल प्रजापत,अंकिता वैष्णव,अरविंद राय, अंकित व्यास आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे ।