
भारत विकास परिषद के चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने सम्पत व्यास।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के चुनाव में सर्वसम्मति से सम्पत व्यास बने अध्यक्ष। भाविप के सत्र 2025- 26 हेतु नई कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला प्रमुख का चयन प्रांतीय पर्यवेक्षक सीए जितेंद्र पिपाड़ा के सानिध्य में सिंधु भवन में किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु संपत व्यास व सचिव पद पर दिनेश छतवानी एवं कोषाध्यक्ष पद पर महादेव मूंदड़ा तथा महिला प्रमुख पद पर श्रीमती मुन्नी देवी जागेटिया का चयन किया गया। शाखा के सचिव दिनेश छतवानी ने गत सत्र का सेवा कार्यों का उल्लेख कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। आगामी सत्र में किए जाने वाले सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष संपत व्यास ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय दायित्व धारी किशोर राजपाल ने किया । इस दौरान पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, मनोज तोषनीवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष शिवदयाल डाड,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी , वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर काबरा, रतनलाल लखारा,कृष्ण गोपाल कोगटा, सत्यनारायण जागेटिया, मधु कलवार, रमा सिस्टर,चेतन भुरानी ,निर्मल बंसल,भामाशाह सदस्य संजय चौधरी, उम्मेद सिंह बाबेल सहित सदस्यगण मौजूद थे ।