
*विधायक बैरवा के प्रयास से शाहपुरा को मिली एक और सौगात*
*उम्मेद सागर नहर के लिए 7.49 करोड़ मिले*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। शाहपुरा नगर के मध्य से होकर गुजर रही उम्मेद सागर बांध की मुख्य नहर को कवर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पैसा स्वीकृत किया गया है।विधायक डॉ लालाराम बेरवा की मांग के बाद राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा के मुख्य उम्मेद सागर बांध की दाई मुख्य नहर जो शाहपुरा में आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही है तथा पूरी तरह से खुली हुई है। जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है हाल ही में दो माह पूर्व एक 7 वर्षीय बालक खेलने के दौरान नहर में गिरकर के मौत हो गई थी उसके बाद विधायक के डॉक्टर बेरवा द्वारा राज्य सरकार से मांग की गई। आज राज्य सरकार द्वारा कुमावत छात्रावास से लेकर जहाजपुर रोड तक पूरी नहर को अंडरग्राउंड या कवर करने के लिए 7 करोड़ 49 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
