
*वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कल शाहपुरा में*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा:-वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकाश नरवार कल शाहपुरा में आएंगे यह कल 9 बजे जहाजपुर से शाहपुरा 10 बजे त्रिमूर्ति चौराया पहुचेंगे यहा आकर बारहट जी का मार्ल्यापण कर ढ़ोल नगाड़ो के साथ भील , सांसी , नायक , भाट , वाल्मीकि , व अर्ध घुमन्तु आदि समाज के साथ रामद्वारा से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पर पहुचकर बाबा साहब का माल्यार्पण शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन कर व वंचित वर्ग के लोगो को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को वंचित ज्ञापन देंगे फिर उसके बाद 11 बजे ब्यावर , 12 बजे पाली , 1 बजे सुमेरपुर व 2 बजे गुदोज वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा जाएगी इस कार्यक्रम में भील समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद भील , अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर व डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा के नगर सचिव राजेन्द्र खटीक मुख्य भूमिका में रहेंगे।