भील समाज ने माता शबरी की जयन्ती मनाई गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भगवान रामचन्द्र जी की अनन्य भक्त माता सबरी की जयन्ती का आयोजन भील समाज द्वारा गुलाबपुरा में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़ व अध्य्क्षता भील समाज के प्रदेश महासचिव गोपाल लाल भील व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता भेरू लाल पाराशर, किली बना थे। इस दौरान भील समाज के राम लाल भील, हनुमान भील सुरेश भील व माराज रामचन्द्र जी भील सहित कई भील समाज के व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए समाज का गौरवशाली इतिहास को बताया कि रामायण काल में माता सबरी तो महाभारत काल मे धनुर्धर एकलव्य वर्तमान में महाराणा प्रताप का साथ देकर सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा की है।
भील समाज ने माता शबरी की जयन्ती मनाई गई।

Leave a comment
Leave a comment