श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में रविवार को स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र स्वर्गीय श्री कामेश चंद्र, स्वर्गीय श्री दिनेश चंद्र, स्वर्गीय श्री महेश चंद्र सरिया (शर्मा) विजयनगर की पुण्य स्मृति में निशुल्क चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ, इसमें भवानी सिंह डीवाईएसपी, जितेंद्र सिंह एवं लाइंस क्लब विजयनगर के लायन डॉक्टर अमित उपाध्याय, लायन निर्मल जैन, लायन सी,एस शर्मा तथा प्रतिभा उपाध्याय ,निर्मला ने धन्वंतरी भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना द्वारा शिविर का शुभारंभ किया। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया तथा मन को स्वस्थ रखने की प्रेरणा दी। मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि 35 मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इलाज प्रारंभ किया डॉक्टर पार्थिव जोशी अर्चना जोशी के निर्देशन में इलाज प्रारंभ हुआ। डॉ उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया तथा भवानी सिंह ने बताया कि मेने बचपन से इस पद्धति को अपनाया और अपने शरीर को और अपने परिवार वालों को स्वस्थ रखा। शिविर में सत्यनारायण जागेटिया, गोपाल जागेटिया, प्रेम शंकर शर्मा, इंद्र चंद ट्रेलर, सुरेंद्र मिश्रा, हनुमान सोमानी, स्नेह लता डाबरिया, रुचि नवाल, रामा नवाल, सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा, सुगन जेसवानी.टी,सी.जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर सीमा काबरा ने संस्थान को 30 कुर्सियां प्रदान की तथा एस के तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं अगला शिविर 20 मार्च को स्वर्गीय श्री जोधसिंह स्वर्गीय श्री भूर बाई एवं स्वर्गीय श्री शंभू सिंह चौधरी कोटिया वाले की पुण्य स्मृति में आयोजित होगा।
श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू।

Leave a comment
Leave a comment