
*वित्तीय साक्षरता सप्ताह का किया गया आयोजन*
✍️ *द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
*
बनेड़ा क्षैत्र के निंबाहेड़ा खुर्द गांव वित्तीय समावेशन में हित धारकों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए 24 से 28 फरवरी 2025 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है,
इस सप्ताह के अंतर्गत आज निंबाहेड़ा खुर्द में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया, इस कैंप में ने यहां पर आए shg की महिलाओं ओर ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में जानकारी दी । यहां उपस्थित महिलाओं को राजीविका योजनाओं की बारे में विस्तार से बताया , वित्तीय साक्षरता केंद्र से केंद्र प्रबंधक गायत्री शर्मा ने महिलाओं को बचत और बजट के बारे मे जानकारी दी और इन बजट के माध्यम से हम काफी मात्रा में हम बचत कर सके, उन्होंने बताया कि हर छोटी छोटी बचत के माध्यम से हम एक बड़ा पैसा इकठ्ठा कर सकते है। इस कैंप में सीएफएल से सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा फील्ड कोडिनेटर धर्मराज गुर्जर, जगदीश चंद्र, प्रधानाध्यापक महताब शर्मा ,राजीविका से सीमा वैष्णव कलस्टर कोडिनेटर , दुर्गेश कंवर कृषि सखी, नसीम बानू पशु सखी , ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।