विश्व हिंदू परिषद सह प्रांत गोरक्षा प्रमुख बने—धाकड़
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक 22 से 23 फरवरी तक विद्या निकेतन उदयपुर में हुई। जिसमें सह प्रांत गौ रक्षा प्रमुख का दायित्व की घोषणा प्रांत मंत्री कौशल गोड द्वारा की गई। रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि दायित्व को निभाते हुए केंद्र सरकार से गौ हत्या, गौ मांस निर्यात पर प्रतिबंध लगाने तथा कत्लखानों को बंद करने, गौ तस्करी पर रोक लगाने तथा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने को लेकर संघर्ष करेंगे। इन सभी कामो को देखते हुए अतिशीघ्र प्रांत में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।भारतीय संस्कृति को बचाना है तो गौ माता को बचाना ही होगा । इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सह प्रांत संयोजक भी रहे।