
*साँसद अग्रवाल ने किया BSNL की IFTV और WiFi रोमिंग सेवा का भीलवाड़ा में भव्य शुभारंभ*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
सांसद दामोदर अग्रवाल ने किया डिजिटल क्रांति का आगाज़, अब बिना सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा 500+ चैनलों का आनंद
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि डिजिटल इंडिया की दिशा में BSNL ने एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए IFTV (इंटरनेट फाइबर टीवी) और WiFi रोमिंग सेवा का शुभारंभ किया। मुख्य दूरसंचार भवन, भीलवाड़ा में आयोजित समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल ने वर्चुअल बटन दबाकर इन सेवाओं की शुरुआत की।
BSNL ने अपनी WiFi रोमिंग सेवा भी शुरू की है, जिससे BSNL फाइबर ग्राहक देशभर में किसी भी BSNL WiFi हॉटस्पॉट से मुफ्त इंटरनेट सेवा प्राप्त कर सकेंगे।
तेज़ और सुरक्षित कनेक्टिविटी। ट्रैवल के दौरान भी बिना रुकावट इंटरनेट।
दुर्गम इलाकों तक पहुंचेगी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी
शुभारंभ समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि बदनोर के बड़ाच क्षेत्र में 8 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है, जिससे जल्द ही वहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि BSNL द्वारा ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में डिजिटल सेवाएं पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने BSNL को आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।
स्वदेशी तकनीक से आत्मनिर्भर भारत की ओर BSNL का कदम
इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने टेलीकॉम क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक और उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
समारोह के दौरान BSNL के सहायक महाप्रबंधक श्री प्रकाश पंचोली ने बताया कि BSNL आने वाले दिनों में भीलवाड़ा शहर में AI आधारित कैमरे लगाने और स्मार्ट हॉस्पिटल जैसी सेवाओं की शुरुआत करेगा। उन्होंने कहा कि BSNL तेजी से 5G नेटवर्क की दिशा में भी काम कर रहा है।
समारोह में अजमेर टेलीकॉम एडवाइजरी समिति के सदस्य श्री देवेंद्र डाणी ने BSNL की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि BSNL की यह नई सेवाएं दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएंगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।
कार्यक्रम के अंत में BSNL भीलवाड़ा के उपमहाप्रबंधक श्री के.एल. परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि BSNL अपनी सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
इस अवसर पर प्रेम गर्ग राजेन्द्र कचोलिया कैलाश सुवालका विमल जैन ओम पाराशर मधु शर्मा निरंजना सोनी विनोद बुलीवाल किशोर सोनी व बड़ी संख्या में BSNL अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।